किसने बताया लॉक डाउन को दमन कारी ?

ललित जोशी नैनीताल
नैनीताल के व्यापारियों ने दो दिन के लोक डाउन को अव्यवहारिक और दमनकारी बताते हुए राज्य सरकार के कदम का विरोध कर ज्ञापन भेजा है । आरोप लगाया कि सरकार का आदेश ग्राहक और व्यापारी के लिए असमंजस भरा था ।
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में दो दिन के लिए लगाया लॉक डाउन का नैनीताल के व्यापारियों द्वारा आज विरोध किया गया । उन्होंने इसे औचित्यहीन बताते हुए कहा कि नैनीताल एक पर्यटन शहर है और यहां शनिवार और रविवार के वीकएन्ड में पर्यटक आते हैं । कोरोना काल के बाद पिछले कुछ दिनों में जैसे ही स्थितियां सुधरी हैं, सरकार ने शनिवार और रविवार को ही लॉक डाउन कर दिया है । व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने कहा लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुली हैं, लेकिन दूसरी गतिविधियां बंद हैं ।
ये भी कहा गया कि सरकार का बाजार बंद करने का अस्पष्ठ निर्देश होने के कारण व्यापारी और ग्राहक असमंजस में रहे । उन्होंने कहा कि वीकेंड में बंद करना यह पर्यटन क्षेत्र के लिए तथ्यों से परे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *