किसान आंदोलन : छः माह हुए पूरे किसानों ने किया प्रदर्शन

किसान आंदोलन को हुए छः महीने पूरे
भाजपा सरकार का पुतला जलाकर जताया विरोध
कहा किसान आंदोलन की धार नहीं होने देंगे कम

बिल वापिस लेने को लेकर जगह जगह प्रदर्शन


छः माह पूर्व शुरू हुआ किसान आंदोलन कोरोना काल में भी निरंतर जारी है किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जब तक किसान हित में भारत सरकार तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लेती है, तब तक आंदोलन को समर्थन जारी रहेगा और कांग्रेस भी आंदोलन करती रहेगी भाजपा सरकार के द्वारा लाया गया तीन कृषि कानून बिल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है और यह बिल किसानों के विरोधी हैं इसलिए सरकार किसान बिलो को वापस नहीं ले लेती किसान आंदोलन जारी रहेगा।
उधर रुड़की में भी किसानों ने भरी हुुंनकार

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेशभर में काला दिवस के रूप में मनाया गया। किसानों ने अपने मकान, ट्रेक्टर ट्रालियों पर काले झंडे लगाकर सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने की मांग की। इसके साथ ही कई जगहों पर केंद्र सरकार का पुतला दहन भी किया गया। किसान नेताओ ने बताया कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को आज पूरे छह महीने हो चुके है। लेकिन हिटलरशाही सरकार उनकी मांग मानने को तैयार नही है। जिसके चलते संयुक्त मोर्चा ने छह महीने पूरे होने पर आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *