कुम्भ कार्यो का जायजा लेने पहुँचे गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन

हरिद्वार ब्यूरो

कुम्भ कार्यो का जायजा लेने पहुँचे गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन

जैसे जैसे हरिद्वार कुंभ मेला के आगाज़ का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही हरिद्वार में कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर छोटे और बड़े सभी अधिकारियों की सक्रियता भी बढ़ती दिखाई दे रही है हरिद्वार में कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के निरीक्षण जारी है आज इस क्रम में गढ़वाल मंडल आयुक्त हरिद्वार पहुचे और ग्राउंड जीरो पर जाकर कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गढ़वाल आयुक्त ने आज हरिद्वार दौरे के दौरान आस्था पथ चंडी टापू चण्डी घाट चण्डी पुल गौरीशंकर से बैरागी क्षेत्र ड्रेसिंग-लेवलिंग कार्य और बैरागी क्षेत्र के चारों सेतुओं का निरीक्षण किया इस दौरान आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे निरीक्षण के बाद गढ़वाल आयुक्त ने कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के मद्देनजर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।

कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं और कार्यो का ग्राउंड जीरो पर जाकर निरीक्षण करने हरिद्वार पहुचे गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन का कहना है कि कोरोना महामारी के काल मे पूरे विश्व मे पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है कोरोना आपदा के दृष्टिगत हमे प्रशासनिक स्तर पर दिशा निर्देश प्राप्त हुए है इस आपदा काल मे आयोजित होने वाले कुम्भ मेले को किस स्तर पर आयोजित करना है और क्या क्या जरूरी व्यवस्थाएं की जानी है उन विषयो पर आज जिला प्रशासन मेला प्रशासन और पुलिस से चर्चा की गई है इस दौरान अधिकारियों द्वारा दिये गए सुझाव शासन को अवगत कराएं जायेगें।कोविड आपदा के दौरान मेले का आयोजन बड़ी चुनौती है बावजूद इसके प्रशासन मेले के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है 

गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन का यह भी कहना गई कि कोरोना आपदा के मद्देनजर कुम्भ मेले मे केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पूर्ण पालन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा कुम्भ मेले के लिए होने वाले स्थाई कार्यो को प्रशासन द्वारा पूरा कर लिया गया है कुम्भ मेले में श्रद्धालुओ की आने वाली भीड़ को देखते हुए कुछ नए कार्य किये जाने है जिन पर विचार किया जा रहा है सिंहद्वार पर बनने वाला फ्लाई ओवर का कार्य भी फरवरी माह के आखरी तक पूरा कर लिया जाएगा मेरे द्वारा सिंहद्वार फ्लाई ओवर का भी निरीक्षण किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

वही गढ़वाल मंडल आयुक्त का यह भी कहना है कि कुम्भ मेले के लिए अधिसूचना सरकार द्वारा फरवरी माह में पड़ने वाले माघ पूर्णिमा स्नान के आसपास तक जारी कर दी जाएगी कुछ कार्य है जो जनवरी अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे अभी हमारा मुख्य केंद्र कुम्भ मेले के लिए होने वाले अस्थाई कार्य है कुम्भ मेला शुरू होने से दो महीने पहले अस्थाई कार्यो को शुरू किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *