एसएसपी ने कहा कोरोना काल के दौरान होने वाली कार्यवाही में रोड़ा बनना पड़ेगा भारी
शाहिद खान उधम सिंह नगर
सितारगंज- बीती 24 जुलाई को सितारगंज में 32 लोगों के कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव व्यक्तियों को कोविड- 19 हॉस्पिटल रुद्रपुर में शिफ्ट कराने हेतु डॉक्टर की टीम जब सितारगंज में पहुंची। जिसको लेकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों एवं उनके परिजनों द्वारा एकत्रित होकर विरोध करने लगे जिस कारण कॉविड पॉजिटिव मरीजो को शिफ्ट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा जहां पुलिस का सहयोग करना चाहिए था वहां पुलिस का विरोध करते हुए कोविड 19 के के नियमो का उलंघन भी किया। सितारगंज पुलिस द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ एक साथ एकत्रित होने/ कोविड-19 के दिए के निर्देशों की अवहेलना करने एवं सरकारी राजकार्य में बाधा डालना पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अतः उक्त संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटना की पुनरावर्ति करेगा एवं पुलिस के कार्यों में सहयोग नहीं करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी, आम जनमानस से अपील है कि कोविड-19 दौरान पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करे।