देर रात अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर की हत्या पुलिस जुटी जांच में

देर रात अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर की हत्या पुलिस जुटी जांच में

हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में देर रात पुरानी तहसील के पास अज्ञात बदमाशों ने एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
आपको बता दें कि अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान टांडा भनेड़ा गांव के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी के साथ रुड़की की पुरानी तहसील के पास लंबे समय से रह रहे थे। घटना उस वक्त घटी जब अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान किसी कार्य से अपने स्कूटर से घर से बाहर निकले थे। देर रात जब वो वापस लौटकर घर के गेट के बाहर पहुंचे ही थे तभी उनकी घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है। कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *