जहाँगीर मलिक
हरिद्वार स्थित थाना सिडकुल क्षेत्र के सिद्धि विनायक कालोनी में बिजली विभाग के संविदा कर्मी कर्मचारी 34 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की करंट से हुई मौत । विधुत विभाग की लापरवाही से हुई कर्मचारी की मौत । कर्मचारी की मौत की सूचना पर ग्रामीण पंहुचे घटना स्थल पर । कर्मचारी के घरवालों ने शव को अम्बेडकर चोक स्थित बिजली घर पर रख कर किया हंगामा । मोके पर पंहुची रानीपुर कोतवाली पुलिस व सिडकुल पुलिस ने ग्रामीणों ने शांत करने के लिए बुलाया पुलिस बल । रानीपुर कोतवाली के सलेमपुर का रहने वाला था। वीरेंद्र कुमार सिद्धि विनायक कालोनी वालो की शिकायत पर पंहुचा था। लाइट को ठीक करने ।
घंटो चले हंगामे के बाद भी मौके पर नही आया विधुत विभाग का कोई सम्बंधित अधिकारी ।
विधुत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वीरेंद्र काफी समय पहले से विभाग में कार्ये नही कर रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल आगे की जांच में जुटी पुलिस ।