
हरिद्वार
बैरागी कैम्प में मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने पकड़ी बिजली चोरी ,बिजली विभाग के अधिकारी को दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
देखे वीडियो……..
कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आज बैरागी कैंप क्षेत्र में बैरागी अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने पहुँचे थे। तभी बैरागी क्षेत्र में यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करके की जा रही बिजली चोरी को मेला अधिकारी ने पकड़ लिया ,यहाँ पर बिजली के नंगे तारों का जाल पेड़ों पर लिपटा हुआ था और अवैध रूप से ई-रिक्शा बैटरी के चार्जिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसको निरीक्षण के दौरान मेला अधिकारी दीपक रावत ने पकड़ लिया । दीपक रावत ने इसे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ मानते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को और बिजली चोरी करने वाले सोनू नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश देते हुए जल्द ही इसे तारों के जाल को हटाने के भी आदेश दिए हैं।