हरिद्वार: रात तीन बजे के लगभग हरिद्वार में तेज और मूसलाधार बारिश से हरकीपोड़ी स्थित मुख्य दीवार गिर गई कुछ लोगो का कहना है कि सड़क पर बिजली की अंडरग्राउंड तारों को डालने के लिए हुई खुदाई से उसमे पानी भरने से दीवार गिर गई , दीवार गिरने से जान माल के नुकसान की कोई खबर नही है यह दीवार हरकीपोड़ी पुलिस चौकी से लेकर गंगा सभा तक बनी हुई थी इस हरकीपोड़ी पर चारो तरफ मलबा पड़ा है
2020-07-21