मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पूरी ने शुरू किया गरीबो का भोजन
इस वर्ष एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया जिससे एक बार फिर गरीब व असहाय लोगों के सामने खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसके बाद श्री निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज फिर सामने आए हैं और आज उनके द्वारा अन्न क्षेत्र की शुरुआत की गई। अन्नक्षेत्र की शुरुआत के दौरान श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि माँ मनसा देवी की कृपा ओर आदेश से ही उनके द्वारा यह अन्नक्षेत्र शुरू किया गया है जो कि जब तक सरकार द्वारा कोरोना लॉक डॉउन रहेगा तब तक चालू रहेगा जिसमे प्रतिदिन एक हजार खाने के पैकेट तैयार किये जायेंगे।वही इस अवसर पर उपस्थित रहे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कर्फ्यू के दौरान लोगो की सहायता के लिए आगे आये श्रीमहंत रविन्द्र पूरी का धन्यवाद किया साथ ही कहा कि जो भी अन्य लोग अपनी इच्छा शक्ति से लोगो की सहायता कर रहे है वो भी साधुवाद के पात्र है।