
लॉक डॉउन के चलते
लॉक डॉउन के कारण अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान हुआ है तो वह है आम मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा इन लोगों को राहत दिए जाने के सम्बन्ध में बहुत सी घोषणाएं तो कि गयी परन्तु घरातल पर कोई भी राहत नहीं मिलने से इन परिवारों में सरकार के खिलाफ रोष है। आज हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कुछ गरीब एवम मध्यम वर्गीय परिवारों के लोग जो बिजली,पानी बिल और लोन माफी की मांग को लेकर अनिश्चितकालिन धरने पर बैठे। जिनके अनुसार राज्य सरकार उनके लिए कुछ भी नहीं कर रही है जहां एक और अन्य राज्यों की सरकारों ने बिजली, पानी के बिलो में राहत दी है तो वही बैकों से लिए ऋण पर भी राहत दी है लेकिन त्रिवेन्द्र सरकार इस और कुछ भी नहीं कर रही है जिस कारण उनका परिवार चलाना मुश्किल हो चला है। और मजबूर उन्हें आज अनिश्चितकालिन धरने पर बैठना पड़ा है। वहीं आम लोगों के इस धरने का जिला कांग्रेस कमेटी का समर्थन भी मिला।