मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने बाटी जरूरतमंदो को राहत सामग्री
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में BJP द्वारा देश के कोने कोने में सेवा ही संगठन मनाया जा रहा है कार्यक्रम के तहत कोरोना कॉल में गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को राशन के साथ-साथ मेडिकल किट और मास्क वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है हरिद्वार में भी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन BJP उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम और BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस बीमारी काल में जनता को राहत देने की जरूरत को समझते हुए बीजेपी 50,000 यूनिट ब्लड एकत्र करने का अभियान चला रही है तो वही अन्य सेवा प्रकल्प के तहत लोगों को राशन किट के साथ-साथ ओक्सीमीटर और मेडिकल किट का वितरण भी कर रही है उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में भी विरोधी दल राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं जो देश ही नहीं धर्मनगरी हरिद्वार में लगे कुंभ मेले को भी बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं विरोधी दलों के अनुसार कुंभ के कारण ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है जबकि सच्चाई यह है कि उत्तराखंड ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी करोना की दूसरी लहर तेजी से फैली है जिससे यह स्पष्ट होता है कि कुंभ के कारण किसी भी तरह का संक्रमण फैलने की बात गलत है।