लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले कथित पत्रकार गिरफ्तार

जहाँगीर मलिक

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले कथित पत्रकार गिरफ्तार

कनखल थाना जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत किया मुकदमा दर्ज ।
कथित पत्रकार ने अपने आप को दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा उत्तमनगर से जुड़े पत्रकार बताया ।
दिल्ली से बिना अनुमति के हरिद्वार आकर कनखल थाना क्षेत्र में कार्यक्रम कर रहे थे।
सूचना मिलने पर जगजीतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंचे ।
जब इनसे से अनुमति मांगी गई तो इन कथित पत्रकारों के पास किसी भी प्रकार की अनुमति ना मिलने पर इनको कनखल थाने लाया गया ।
पूछताछ के बाद इनके खिलाफ आपदा प्रबंधक एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

(1) राजकुमार कश्यप पुत्र सोमनाथ कश्यप निवासी- म0न0 511 डी/6 गोविन्दपुरी कालका जी नई दिल्ली (2) सतीश कुमार पुत्र दयालचन्द निवासी- जटपुरा थाना सदर जिला करनाल हरियाणा (3) धर्मेंद्र कुमार पुत्र विजयपाल निवासी- रामखेडा फेरुपुर थाना पथरी हरिद्वार (4) कंवरपाल पुत्र ऋषिपाल निवासी- ओसपुर थाना लक्सर हरिद्वार (5) सुभाषचन्द पुत्र राधवराम निवासी- खानपुर ब्रहमपुर थाना लक्सर हरिद्वार (6) सत्यवती पत्नी रामनाथ निवासी- म0न0 259 मोहन गार्डन सैनिक एन्क्लेव गली न0 9 थाना रणहोला उत्तमनगर नई दिल्ली

समस्त कथित पत्रकार दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा उत्तमनगर नई दिल्ली के विरूद्ध लाकडाउन का उल्लंघन करने व कोरोना संक्रमण फैलाने की संभावना के सम्बन्ध में धारा 188 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबंधन अधि0 2005 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *