लॉक डाउन में बढ़ी अवैध शराब तस्करों की सक्रियता

लॉक डाउन में बढ़ी अवैध शराब तस्करों की सक्रियता
2019 में जहरीली शराब के कारण गई थी सैकड़ो लोगो की जान,आबकारी विभाग की बड़ी कारवाई मगर हाथ खाली

कोरोना संक्रमण काल मे इस समय हरिद्वार में लॉक डाउन जारी है इस लॉक डाउन में विभिन्न कार्यो के साथ सरकारी शराब की दुकानें भी पूर्ण रूप से बंद है। सरकारी शराब की दुकाने बंद होने की वजह से हरिद्वार क्षेत्र में अवैध शराब के तस्करो की सक्रियता भारी संख्या में बढ़ती नज़र आ रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस भी लगातार इन अवैध शराब के करबारियो पर कारवाई कर रही है। मगर बावजुद इसके यह अवैध शराब का काला कारोबार हरिद्वार में रुकने का नाम नही ले रहा है। और पुलिस भी हरिद्वार में इस अवैध शराब के काले कारोबार पर पूर्णतः लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।

आपको बता दे की 2019 के समय में भी हरिद्वार और देहरादून में कच्ची ज़हरीली शराब के सेवन से सैकड़ो लोगो ने अपनी जान गवाइ थी मगर हरिद्वार पुलिस कच्ची शराब के इस काले कारोबार पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। और कच्ची शराब क्षेत्र में आज भी धड़ल्ले से बिक रही है। इस महीने में भी कई बार आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा कच्ची शराब के तस्करों पर छापेमारी की जा चुकी है। लेकिन हरिद्वार में यह शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र में आसपास के गांव के लोग ही इस अवैध कच्ची शराब के कारोबार को करते है। पथरी के जंगलों में कच्ची शराब की भट्टियां लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाना यहां आम बात है ।

हरिद्वार जिले में आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामले में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर गांव स्थित ठकरी नाले की कोमिंग की इस दौरान पुलिस टीम को 5 अलग अलग स्थानो पर कुल 9 ड्रमों में लगभग 2250 kg लहन तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए लहन तथा उपकरण को विभागीय टीम ने मौक़े पर नष्ट किये मगर इस कार्रवाई में एक भी अवैध शराब का तस्कर गिरफ्तार नहीं हो सका और तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे वही आबकारी विभाग द्वारा आस-पास के गांव में तस्करों की धरपकड़ के लिए पूछताछ भी की गई।

आबकारी विभाग के निरीक्षक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। हमारे द्वारा मुखबिर की सूचना पर ठकरी नाले की कोमिंग की गयी इस दौरान हमे पांच अलग अलग स्थानो पर कुल 9 ड्रमों में लगभग 2250 kg लहन तथा अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। जिनको मौके पर ही नष्ट किया गया इस मामले में हमारे द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और आसपास के गांव में आबकारी विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है। इनका कहना है। कि कोरोना कर्फ्यू के कारण शराब की दुकानें बंद है। इस कारण इस तरह से अवैध शराब बनाने की घटनाएं बढ़ रही है। इसको देखते हुए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *