जहाँगीर मलिक
शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का आज पूरे सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हरिद्वार खड़खड़ी श्मशान घाट पर आज शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे 8 जनवरी को बारामुला में ड्यूटी के दौरान वह हिमस्खलन में समा गए थे 15 अगस्त को शहीद राजेंद्र सिंह नेगी के शव को बरामद किया गया था हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी मूल रूप से चमोली जनपद में गैरसैंण तहसील पज्याणा गांव के निवासी थे और वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के अंबीवाला में रहता है
शहीद राजेन्द्र सिंह नेगी के पिता रतन सिंह का कहना है कि मेरे को गर्व है की मेरा लड़का देश की रक्षा करते-करते शहीद हो गया इससे मुझको गर्व है और यह मेरा लड़का भारत मां का लड़का था वह आज अपना बलिदान दे गया और अपने प्राणों की बाजी लगा गया सरकार से और फौजी लोगों को मेरा बहुत-बहुत आभार है कि उन्होंने इतना प्रयास किया और 8 महीने के बाद वह मिल गया इसे मेरे दिल को तसल्ली हो गई कि वह मिल गया
शहीद राजेंद्र सिंह नेगी के भाई विनोद का कहना है की हमारा भाई देश के लिए शहीद हो चुका है भाई के 3 बच्चे है दो लड़कियां एक बेटा है बच्चे अभी एक 14 साल का है, एक 12 साल का है और 9 साल का है हमारे घर से किसी भी परिस्थितियों में आने वाले समय में भाई की जगह हमारा बेटा देश के लिए सेना में जाने का प्रयास करेगा