जहाँगीर मलिक
1 सप्ताह से बंद पड़ी रुड़की सब्जी मंडी खुली ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चुंगी पर स्थित नवीन सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण 1 सप्ताह से बंद पड़ी सब्जी मंडी को आज खोल दिया गया है। सब्जी मंडी खुलने पर बढ़ने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए आवश्यक पुलिस बल के साथ साथ मास्क आवश्यक रूप से पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करवाया जा रहा हैं। अस्पताल चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया सब्जी मंडी में बाहर से आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करवाया जा रहा हैं। पूरी सब्जी मंडी पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही हैं ।