हरिद्वार ब्यूरो
साल के पहले मकर संक्रांति स्नान के लिए कुम्भ मेला पुलिस और हरिद्वार पुलिस ने तैयारियां की पूरी।
आज आईजी गढ़वाल ने भल्ला कॉलेज स्टेडियम में पुलिस बल को किया ब्रीफ।
ब्रीफिंग के दौरान हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थिति और व्यवस्थाओ को लेकर आईजी कुम्भ ने दी पुलिस बल को जानकारी।
कुम्भ मेले के अधिसूचना जारी ना होने के बावजूद कुम्भ पुलिस और हरिद्वार पुलिस मिलकर करेगी मकर संक्रांति स्नान की व्यवस्था।
अनुभव और रिहर्सल के रूप में कुम्भ पुलिस मकर संक्रांति स्नान के लिए की जाएगी आज शाम से तैनात।
इस दौरान हरिद्वार पुलिस के साथ केंद्र सरकार द्वारा कुम्भ मेले के लिए दी गई केंद्रीय पैरामिलिट्री फ़ोर्स एसएसबी सीआरपीएफ आइटिबिपी बीएसएफ रहेगी तैनात एनएसजी की टीम भी रहेगी सक्रिय।
आईजी गढ़वाल भीड़ को मान रहे बड़ी चुनौती।
ट्रैफिक प्लान भी किया गया लागू।
दिसंबर माह में आयोजित सोमवती स्नान से ज्यादा तादाद में मकर संक्रांति स्नान पर भीड़ आने की जताई उम्मीद।