
हरिद्वार ब्यूरो
सीएमएस राजेश गुप्ता ने टिका लगवाकर की वैक्सिनेशन की शुरुआत
आज पूरे देश मे कोविड-19 की वैक्सिनेशन किया जा रहा है हरिद्वार में भी 4 सेंटरों पर वैक्सिनेशन किया गया। प्रथम चरण में हर सेंटर में 100 -100 कर्मचारियों यानी कुल 400 कर्मचारियों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद पूरे देश के साथ ही हरिद्वार जिले के चार सेंटरों ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, पीएचसी रोशनाबाद, सिविल अस्पताल रुड़की , ओर नारसन में वैक्सिनेशन का कार्य किया गया। हरिद्वार जिले को कुल 18050 वैक्सीन प्राप्त हुई है। वैक्सिनेशन की शुरुआत के पहले दिन हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में जिला अधिकारी ने बताया कि हरिद्वार में 4 सेंटर बनाये गए है जिनमे पहले दिन हर सेंटर में 100 फ्रंट लाइन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुम्भ को देखते हुए सरकार से ओर वैक्सीन की डिमांड की गई है ताकि मुख्य स्नानो से पहले कुम्भ में आये फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जा सके। फेस 1 ओर 2 के बाद आम लोगो के लिए फेस 3 शुरू किया जाएगा जिसका नंबर अगले माह तक आएगा। वही वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ कर्मचारियों में इसे लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में वैक्सिनेशन की शुरुआत सीएमएस राजेश गुप्ता ने टिका लगवा कर की। टिका लगवाने के बाद सीएमएस राजेश गुप्ता ने कहा कि अपने स्टाफ ओर लोगो के मन मे वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां है उन्हें दूर करने को उन्होंने पहले टिका लगवाया है यह एक आम टिके के समान ही है और उन्हें कोई परेशानी नही लग रही है। कर्मचारी बढ़ चढ़ कर वैक्सीन लगाने आ रहे है उनका कहना है कि वे सुबह 9 बजे से अपनी बारी का इंतजार कर रहे है ।