कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार नेकांवड़ यात्रा को पहले से ही रद्द किया हुआ है जिसके बाद सोमवती अमावस्या ओर शिवरात्रि पर भी कोरोना का प्रकोप पड़ता दिख रहा है। जिला प्रशासन द्वारा 19 ओर 20 जुलाई को जिले की सीमाएं सील कर दी गई है जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ के बा अब सोमवती अमावस्या ओर शिवरात्रि को भी आम लोगो के लिये प्रतिबन्धित कर दिया गया है हरिद्वार में शिवरात्रि के दिन बाहर से आने वाले कांवड़ियों के साथ साथ इसबार स्थानीय श्रद्धालु भी भोले के दर्शन नही कर पाएंगेशिवरात्रि के दिन मंदिरों के पुजारी ही भोले का अभिषेक आदि करेंगे। वही सोमवती अमावस्या वाले दिन भी हरकी पैड़ी ओर आस पास के गंगा घाटों पर यात्रिओ के साथ साथ स्थानीय श्रद्धालु भी स्नान नही कर पाएंगे।
2020-07-18