हरिद्वार
स्वामी रामदेव ने बजट को बताया किसान हित में
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करता है। यह बजट प्रगतिशील और समावेशी है। गांव और किसान के हित में बजट को बताते हुए रामदेव ने कहा कि इस बजट से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी ।उन्होंने कहा कि यह बजट रोजगार मुखी है। निवेश के जरिए पैसा जुटाने का सरकार का फैसला उचित है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि भविष्य में मध्यम वर्ग के लिए सरकार कोई कारगर कदम उठाएगी उन्होंने कहा कि सरकार ने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं। वह न्याय संगत लगते हैं। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि विपक्ष को देश चलाने के लिए अपनी तिजोरी को खोल देना चाहिए। ताकि देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके और विपक्षी दलों पर बहुत पैसा है। वे बहुत मालदार है। उन्होंने कहा कि जिस दिन किसान आंदोलन से राजनीतिक हस्तक्षेप किसान आंदोलन में खत्म हो जाएगा उस दिन यह मामला खत्म हो जाएगा किसान देश का अन्नदाता है।