जहाँगीर मलिक
सूर्य ग्रहण हरिद्वार
21 जून आज साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण है। रविवार के दिन ग्रहण का योग बनने के कारण इसे चूड़ामणि कंकण सूर्य ग्रहण कहा जा रहा है। हरिद्वार में 10 बजकर 23 मिनट पर जबकि पुरे देश में 9 बजकर 17 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है। ग्रहण काल 1 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगा। धर्मनगरी हरिद्वार में ग्रहण काल में विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी पर आने वाले श्रृद्धालु पुलिस की मौजूदगी में स्नान ध्यान और हवन करने के साथ साथ दान कर रहें है। पुलिस द्वारा घाटो पर चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। घाटो पर पुख्ता इंतज़ाम नज़र आए हरकी पौड़ी के मन्दिर ग्रहण के कारण 12 घण्टे पड़ने वाले सूतक काल के चलते बन्द किए जाते है। लेकिन कोविड—19 के कारण लागू पाबंदियों के चलते सांय 7 बजे गंगा आरती के बाद ही मन्दिर बन्द कर दिए गये थे। ग्रहण काल बीत जाने के बाद मन्दिर खोले जाएगें। ऐसा माना जाता है। कि ग्रहण काल में स्नान ध्यान और दान से कई गुना फल की प्राप्ति होती है।