जालंधर
जालंधर की तहसील में हुआ जबरदस्त हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार यहां एक व्यक्ति जो पार्किंग का कर्मचारी है ने कानूनगो पर थप्पड़ मारने के आरोप लगाए हैं। जस्सी ने कानूनगो पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसके कान के नीचे जोर से चार थप्पड़ मारे।

इस मामले में पीड़ित जस्सी ने बताया कि वह तहसील में पार्किंग पर काम करता है। पार्किंग में गाड़ियां लगाने की जगह कम होने के कारण कानूनगो को वहां गाड़ी ना लगने के लिए कहा था। इसके बाद कानूनगो गुस्से में आ गए और उसको थप्पड़ जड़ दिये
एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि कानूनगो ने ठेकेदार को धमकी दी कि तू मुझे जानता नहीं है क्या?
इस संबंध में ठेकेदार सुमित का कहना है कि गेट नंबर तीन पर पटवारी, कानूनगो और अन्य कर्मियों द्वारा गाड़ियां लगाई गई थी। इस कारण पार्किंग फुल हो गई थी और उसके कर्मी जस्सी ने जगह बनाकर गाड़ी एडजस्ट करवाने के लिए भी कहा पर उक्त कानूनगो ने जस्सी पर चार थप्पड़ जड़ दिए। ठेकेदार ने आरोप लगाए है कि जब उसने कानूनगो से बात करने की कोशिश की तो उक्त कानूनगों ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया। ठेकेदार ने कहा कि वह मामले की शिकायत सी.पी. को देने जा रहे है।