कुंभ पर कोरोना का संकट 4 दिन में मिले 300 कोरोना के मरीज आज मिले 7 साधु संतों को भी किया होम आइसोलेट
कुंभ मेला 2021 पर लगातार कोरोना का संकट मंडराता जा रहा है। लगातार कोरोना के मरीज कुंभ मेला क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 4 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पढ़कर 300 पहुंच गई है। तो वही आज हरिद्वार स्थित कृष्ण निवास आश्रम में 7 साधु संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन साधु संतों को मेला स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर दिया है। मेला स्वास्थ्य विभाग लगातार तमाम बॉर्डर पर कोरोना की टेस्टिंग करा रहा है। मगर बावजूद इसके कोरोना के मामले मेला क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है। तो वही कोरोना के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 4 दिन में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 300 हो गई है। तो वही आज भी कृष्ण निवास आश्रम में 7 साधु कोरोना संक्रमित पाए गए मेला स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया की कुंभ मेले में राज्य सरकार ने पहले ही अपनी एस ओ पी जारी कर चुके है। जो भी यात्री बाहर से आ रहे हैं। उनको 72 घंटे की आरटी पीसीआर की रिपोर्ट नेगेटिव देखकर ही मेला क्षेत्र में प्रवेश कराएंगे । इसके बावजूद भी यदि कोई यात्री बाहर से आ जाता है। तो मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर जगह थर्मल स्कैनिंग सुविधा की गई है। थर्मल स्कैनिंग और कोविड की जांच लगातार की जा रही है।
वहीं कुम्भ मेला
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 3 या 4 दिन की बात करें तो 300 के पास कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंच गई है। कुछ यात्री जो गुजरात से आए थे। जो कि सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन सभी को मेला अस्पताल में रखा गया है। लेकिन आज जो साधु संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन सभी साधु-संतों को ऐतिहात के तौर पर आश्रम में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है।