कुंभ मेले के लिए लगाई जाने वाली धर्म ध्वजा को विधिवत पूजन कर उतारा गया

कुंभ मेले के लिए लगाई जाने वाली धर्म ध्वजा को विधिवत पूजन कर उतारा गया,कुम्भ मेले का हुआ विधिवत समापम रमता पंच देशभर के भ्रमण के लिए हुए रवाना

कोरोना महामारी में हरिद्वार महाकुंभ की रौनक काफी कम नजर आई राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ही कुंभ की अवधि की गई थी मगर जूना अग्नि द्वारा आज कुंभ मेले के लिए स्थापित की गई धर्म ध्वजा को उतारा गया और आज से विधिवत रूप से जूना और अग्नि अखाड़े ने कुंभ का समापन किया धर्म ध्वजा की स्थापना अखाड़ों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है और इसी कारण धर्म ध्वजा को उतारने का भी एक अलग ही विधान होता है और कढ़ी पकोड़े के भोजन के साथ आज जूना और अग्नि ने कुंभ मेलेे को समापन किया धर्म ध्वजा उतरने के साथ ही अखाड़ों के रमता पंच आज देश भ्रमण के लिए हरिद्वार से रवाना हो जायेगे अगल कुंभ में एक बार फिर से अखाड़ों की छावनी में निवास करेगे

कुंभ मेले का शुभारंभ होने पर सभी अखाड़ों द्वारा धर्म ध्वजा की स्थापना की जाती है धर्म ध्वजा के नीचे ही सन्यासियों को दीक्षा देने की परंपरा है कुंभ मेला समाप्त होने के बाद धर्म ध्वजा को पूरे विधि विधान से उतारा जाता है आज जूना और अग्नि अखाड़े में स्थापित धर्म ध्वजा की पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और कढ़ी पकोड़े के भोजन के बाद धर्म ध्वजा को उतारा गया जूना अखाड़े के जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायणगरी का कहना है कि कुंभ मेले में धर्म ध्वजा की स्थापना के बाद अखाड़े के रमता पंच स्थापित हो जाते हैं और कुंभ मेले के समापन पर धर्म ध्वजा को उतारा जाता है और आज के दिन कड़ी पकौड़ा का भोजन किया जाता है आज से हमारा कुंभ समाप्त हो गया अब हमारे अखाड़े के रमता पंच बरेली में जाकर निवास करेंगे और धर्म के प्रचार के लिए पूरे देश का भ्रमण करेंगे और 2025 के प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचेंगे अग्नि अखाड़े के श्री महंत साधनानंद का कहना है कि आज से श्री पंच अग्नि अखाड़े के रमता पंच प्रयाग राज के लिए रवाना होंगे और वहां से देश भर का भ्रमण करते हुए नर्मदा के तट पर धर्म का प्रचार करते हुए अगले कुंभ मेले में पहुंचेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *