जिला पंचायत बैठक में हंगामा-देखें

हरिद्वार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक अली को पंचायत राज सचिव द्वारा तुरंत प्रभाव से निलंबित किए जाने के बाद आज जिला पंचायत में हुई सत्र की अंतिम बैठक हंगामेदार रही। बैठक में राव आफाक अली और जिला पंचायत अध्यक्ष के समर्थक ओर जिला पंचायत सदस्य के बीच हाथापाई तक हो गई।

आज शनिवार को हरिद्वार जिला पंचायत की इस सत्र की अंतिम बैठक जिला पंचायत कार्यालय में हुई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को पंचायत राज सचिव द्वारा निलंबित किये जाने के बाद बैठक काफी हंगामे दार रही। बैठक के विषय मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने बताया कि बैठक में 4 प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास हुए। उन्होंने बताया कि राज्य वित्त योजना के पैसे को किस मद में खर्च किया जाए इस पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने टोल प्लाजा पर स्थानीय किसानों को छूट दिए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया जिसको प्रदेश सरकार के पास भेजा जाएगा। हंगामे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुकी राव आफाक अली को सरकार द्वारा निलंबित किया गया है इसलिये उन्हें बैठक से चले जाने को कहा गया था।

बैठक में हंगामे ओर अपने पर लगे आरोपों पर बोलते हुए राव आफाक अली ने पत्रकारों को बताया कि उन पर लगायें गए आरोप निराधार है उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और वे निलंबन को न्यायालय में चैलेंज करेंगें। बैठक में हुए हंगामे के बारे में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लिखित में मांगे जाने पर किसी के द्वारा लिखित में नही दिया गया। जिस पर हंगामा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *