मुख्यमंत्री के आग्रह पर बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने धरने को किया समाप्त राज्यमंत्री और साधु-संतों ने बैठक कर लिया निर्णय
कुंभ मेला समाप्त होने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बैरागी कैंप में बैरागी अखाड़ों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया था इसी को लेकर तीनों अखाड़ों के साधु संतों द्वारा धरना दिया जा रहा था आज बैरागी अखाड़ों के साधु संतों की राज्यमंत्री यतीश्वरानंद और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरी के साथ बैठक हुई बैठक के बाद बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने अपने धरने को समाप्त कर दिया मगर अभी तक बैरागी अखाड़ों को शासन और प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया गया बैरागी अखाड़ों के संतों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ही हमारे द्वारा धरने को समाप्त किया गया है
जिला प्रशासन द्वारा 15 मई को बैरागी कैंप में बैरागी अखाड़ों द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाया गया था इसी से आक्रोशित होकर बैरागी अखाड़ों के साधु संत धरने पर बैठे थे आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर राज्यमंत्री स्वामी यतिस्वरानंद द्वारा साधु संतों के साथ बैठक की गई बैठक के बाद बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने धरने को खत्म किया राज्यमंत्री स्वामी यतिस्वरानंद का कहना है कि साधु संत देश की धरोहर है धरने पर बैठे साधु-संतों से मुख्यमंत्री द्वारा आग्रह किया गया धरने को खत्म किया जाए संतो ने मुख्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार किया और धरने को खत्म किया क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी सुप्रीम कोर्ट का जो भी आदेश होगा उसका हमारे द्वारा पालन किया जाएगा
बैरागी अखाड़ों द्वारा दिए जा रहे धरने को समाप्त कराने के लिए पहुंचे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर केलाशानंद गिरि का कहना है कि बैरागी के तीनों अखाड़े के वरिष्ठ साधु संत धरने पर बैठे हुए थे इसको लेकर हमारे द्वारा मुख्यमंत्री से भी वार्ता की गई उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही संतो से मुलाकात की जाएगी संतों की जो भी मांग होगी उसको हमारे द्वारा पूरी की जाएगी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सभी संतो को पालन करना चाहिए मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में आज राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और प्रशासन के अधिकारियों को भेजा और बैरागी अखाड़ों के संतों के साथ बैठक की गई और धरने को समाप्त किया गया
प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से धरने पर बैठे निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष राजेंद्र दास का कहना है कि आज बैरागी अखाड़ों के साधु संतों कि निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और प्रशासन के अधिकारियों के साथ हमारी बैठक हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर चर्चा की गई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमारे द्वारा धरने को समाप्त किया गया है मगर आगे शासन द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उससे भी सभी को अवगत कराया जाएगा हमें आश्वासन मिला है कि बैरागी कैंप की भूमि रामकृष्ण की है और यहां पर धार्मिक कार्य किए जायेगे कोई भी निर्माण नहीं होगा