मंगलौर
रस्सी से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल,पुलिस जुटी जांच में
हरिद्वार जनपद रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जँहा पर पैसे के लेनदेन को लेकर एक युवक के हाथों को बांधकर लाठी डंडे व लात घुसो से बेरहमी से पिटाई की गई जिसकी दबंगों द्वारा वीडियो बनाकर शोषल मीडिया पर वायरल कर दी गई वीडियो में साफतौर से देख सकते हैं कि युवक को एक कमरे में बंद कर उसके दोनों हाथों को रस्सी से बाँधा हुआ है जिसके बाद उसे दबंग युवको द्वारा लाठी डंडे से पीट रहे हैं जिसमे पीड़ित युवक खूब चिल्ला रहा है पर बेरहम युवक पीड़ित युवक के मुँह पर हाथ रखकर बंद कर रहे हैं और नहीं चिल्लाने की हिदायत दे रहे हैं पीड़ित युवक पैसे लौटाने की बात भी कर रहा है पर दबंगों को पीड़ित पर जरा भी रहम नहीं आया। वही पीड़ित युवक ने अपनी आप बीती सुनाई जिसमे पीड़ित स्थानीय पुलिस पर भी इन दबंगों से मिलीभगत के आरोप लगा रहा है जिसका कहना है कि इसकी शिकायत वो मंगलौर चौकी पुलिस से कर चुके पर दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वही इस मामले में जब सीओ मंगलौर से बात की गई तो उनका कहना है कि मीडिया द्वारा ही मामला संज्ञान में आया है जिसकी वो जाँच करेंगे और जाँच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।
बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या कानून नाम का इन दबंगों को कोई खौफ नहीं है। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि इस वीडियो के आधार पर मंगलौर पुलिस इन दबंगों पर कब और क्या कार्यवाही करती हैं।