हरिद्वार ब्यूरो
रेल चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने दो चरस तस्करों को किया गिरफ्तार 1 किलो चरस एक कार बरामद
हरिद्वार में आला अधिकारियों के निर्देश पर द्रव्य और मादक पदार्थो की अवैध बिक्री की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के उस वक्त कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस टीम ने दो चरस तस्कर शिवम शर्मा पुत्र संजय शर्मा निकट सब्जी मण्डी सराय रोड ज्वालापुर,शाहनवाज उर्फ शानू पुत्र आसिफ नि0 मण्डी का कुंआ ज्वालापुर को अवैध चरस की तस्करी करते हुए रेगुलेटर पुल
नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया, दोनों से 970 ग्राम अवैध चरस तथा एक I-20 कार बरामद कर एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,
खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी चौकी रेल ज्वालापुर,
कॉन्स्टेबल महावीर,राजपाल शामिल रहे।