हरिहर आश्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भगवान शिव का किया अभिषेक

हरिद्वार ब्यूरो

हरिहर आश्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भगवान शिव का किया अभिषेक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने उत्तराखंड दौरे पर हैं आज शाम ओम बिरला हरिद्वार पहुंचे और हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंच ओम बिरला ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने हरिहर आश्रम में मौजूद श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर और श्री महामृत्युंजय मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव का आशीर्वाद भी लिया इस दौरान उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी रहे मौजूद।

हरिद्वार पहुचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज हरिद्वार आकर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मिलना हुआ और यहां भगवान शिव की पूजा की है हरिद्वार की धरती देव धरती है ऋषि मुनियों की भूमि है यहां आकर नई ऊर्जा मिलती है इस नई ऊर्जा शक्ति और सामर्थ से हम सब मिलकर कोशिश करेगे की देश का लोकतंत्र मजबूत हो जनता के प्रति जो जवाबदेही है उसमे हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे वही कुम्भ मेले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व में कुम्भ की व्यापक तैयारियां की जा रही कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए भगवान से प्रार्थना की है

वही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हरिद्वार आगमन पर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि हम भारतीयों की आत्मा को लोकतंत्र ने सहेज कर रखा है उस लोकतंत्र के मंदिर के प्रमुख आज यहां पहुचे है उनके साथ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष भी यहां पहुचे है लोकसभा अध्यक्ष अपने उत्तराखंड प्रवास पर है यहां आकर उन्होंने भगवान शिव के श्री महामृत्युंजय मंदिर में भगवान का अभिषेक किया और देश और प्रदेश की उन्नति प्रगति की भगवान से प्रार्थना की कुम्भ के लिए पूरा देश उत्साहित है कुम्भ मेला नजदीक है और कुम्भ को लेकर सभी उत्साहित है इस दौरान लोक सभा अध्यक्ष से राष्ट्रहित और आध्यात्मिक पर चर्चा हुई और कोरोना के इस समय मे सुंदर सकरात्मक प्रवेश कैसे बनाया जा सके इस पर भी चर्चा हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *