चंडी देवी परमार्थ ट्रस्ट की ट्रस्टी गीतांजलि गिरी पहुँची मंदिर

चंडी देवी परमार्थ ट्रस्ट की ट्रस्टी गीतांजलि गिरी पहुँची मंदिर,व्यवस्थाओं लिया जायजा

विश्वप्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी के बाद आज शाम को चंडी देवी परमार्थ ट्रस्ट की ट्रस्टी गीतांजलि गिरी चंडीदेवी मंदिर पहुंची। यहां पहुंचकर कर उन्होंने मां चंडी की पूजा की और मंदिर परिसर में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गीतांजलि गिरी ने कर्मचारियों से मंदिर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और गर्मी के मौसम में जगह-जगह पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के आदेश दिए। सुरक्षा को देखते हुए श्यामपुर थाने की पुलिस भी इस दौरान ट्रस्टी गीतांजलि गिरी के साथ मौजूद रही। उन्होंने कहा कि महंत रोहित गिरी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में मंदिर की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रहे इसके लिए वे महंत रोहित गिरी के आने तक सभी व्यवस्थाएं संभालती रहेगी। उनके अनुसार कुछ लोग मंदिर की छवि धूमिल करना चाहते हैं, लेकिन वे अपने प्रयास में कामयाब ना हो इसके लिए हमनें माँ चंडी से प्रार्थना भी की है।