दबंगई का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

दबंगई का वीडियो हुआ वायरल,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है,जहां दबंगों ने देर रात एक घर में घुसकर युवक को बेरहमी से पीटा। बेल्ट, लात-घूंसों से की गई पिटाई का ये पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बेल्टों से मार, लात-घूंसे और गालियों के बीच पीड़ित परिवार का रोना-चिल्लाना भी दबंगों को रोक नहीं पाया।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, जो इतनी हिंसा में तब्दील हो गया।पुलिस ने वीडियो फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही है।