निर्जला एकादशी पर आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक यात्री गंगा में बहकर हाथी पुल के पास डूबने लगा जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल आपदा राहत दल वोट लेकर मौके पर पहुचा और उन्होंने डूबते हुए यात्री को स्कूलशल बचाया और उसे बाहर निकाला यात्री जम्मू कश्मीर का रहने वाला है।
यात्री विशाल सिंह, निवासी जम्मू और कश्मीर, हरिद्वार गंगा स्नान करने आया था और स्नान करते समय तेज बहाव के चलते हाथी पुल क्षेत्र में तेज बहाव में डूबने लगा था सूचना पर आपदा राहत दल, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और यात्री को सकुशल गंगा से बाहर निकाला, आपदा राहत दल में अपर उप निरीक्षक बिशन सिंह खड़का, हेड कांस्टेबल रवि वालिया,कांस्टेबल कर्ण सिंह, आरक्षी चित्र मोहन सिंह व दीपक कुमार शामिल थे ।